मोदी के पास है कश्मीर समस्या को हल करने का मौका

देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख एएस दुलत की किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले जनादेश और अवसरों का विस्तार से जिक्र करते हुए इस पर पूरा एक अध्याय है।
दुलत का स्पष्ट मानना है कि मोदी के पास जम्मू-कश्मीर को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह से अधिक आजादी और अवसर हैं।
हालांकि, उनका यह भी कहना है कि पंडित नेहरू के बाद वाजपेयी इस देश के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री रहे। वाजपेयी नेहरूवाद के पक्षधर थे और पीएम मोदी की नीतियां वाजपेयी की नीतियों से काफी अलग है।

Comments