भोपाल-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा,news today,1 july 2015

जोधपुर। जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा टल गया। भोपाल से जोधपुर आ रही पैसेंजर रेल का इंजन गोविन्दी मारवाड़ व नावां के बीच पटरी से उतर गया। इस कारण जोधपुर-जयपुर के बीच रेल मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इस मार्ग पर दो रेल रास्ते में अटकी हुई है। भोपाल से जोधपुर आ रही पैसेंजर रेल दोपहर डेढ़ बजे गोविन्दी मारवाड़ से आगे निकली ही थी कि नावां पहुंचने से पूर्व उसका इंजन पटरी से उतर गया। हादसे के समय रेल की रफ्तार अधिक नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। इंजन के नीचे उतरते ही थोड़ी दूरी तक घिसटने के बाद रेल वही थम गई। इंजन के थोड़ी दूरी तक घिसटने के कारण पटरियों को नुकसान पहुंचा है। रेलवे ने मौके पर राहत अभियान शुरू कर दिया है। इस इंजन को पटरी पर चढ़ाने के प्रयास किए जा रहे है। इस रेल के बीच रास्ते में अटक जाने के कारण जोधपुर से सुबह जयपुर के लिए रवाना हुई मरुधर एक्सप्रेस व जोधपुर से भोपाल जाने वाली पैसेंजर रेल रास्ते में अटकी हुई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शाम तक इस मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।

Comments