ट्रेन कैंसल होने पर टिकट का पैसा अपने आप होगा रिफंड News today,1 july 2015


नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. ई टिकट लेने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. अब ट्रेन कैंसल होने पर आपका पैसा अकाउंट में अपने आप रिफंड हो जाएगा.
अगर आपने IRCTC की वेबसाइट से  कन्फर्म या RAC ई टिकट बुक किया और आपकी ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो आपको रिफंड के लिए TDR फाइल करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. जी हां! ट्रेन कैंसल होने पर रिफंड अपने आप आपके अकॉउंट में आ जायेगा.
आपको बता दें कि पहले रेलवे की तरफ से ट्रेन कैंसिल होने की सूरत में यात्रियों को TDR फाइल करनी पड़ी थी लेकिन रेल मंत्रालय इस पचड़े से यात्रियों को मुक्ति दे दी है.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि अब रेलवे की तरफ से ट्रेन कैंसिल होने की सूरत में यात्रियों के अकॉउंट में पैसा अपने आप रिफंड हो जाएगा.
आपको बता दें कि रेलवे ने हाल ही में ट्रेन कैंसिल होने पर यात्रियों को एसएमएस से अलर्ट करने की सुविधा की भी शुरुआत की है.

Comments