जयपुर। सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी की कार की टक्कर से मारी गई बच्ची के मामले में दौसा के खंडेलवाल समाज ने उनसे 20 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। समाज की ओर से इस बारे में हेमा मालिनी को पत्र भेजा गया है और दौसा कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है।
हादसे में मारी गई बच्ची के पिता हनुमान खंडेलवाल ने हालांकि उस समय ऐसी कोई मांग करने से इन्कार कर दिया था, लेकिन अब दौसा के खंडेलवाल समाज ने मुआवजे की मांग उठाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि हादसे में बच्ची की मौत हो गई और हनुमान का पूरा परिवार घायल हो गया, इसलिए मुआवजा दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि यह दुर्घटना दो जुलाई की रात को जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौसा के पास हुई
Comments
Post a Comment