नई दिल्ली: पीएम मोदी पांच मध्य एशियाई देशों के 8 दिवसीय दौरे और रूस के उफा शहर में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए आज रवाना होंगे.
पांचों मध्य एशियाई देशों का एक साथ दौरा किसी भारतीय नेता की ओर से पहली बार किया जा रहा है. मोदी पहले उज्बेकिस्तान जाएंगे और वहां से कजाकिस्तान जाएंगे.
रूस के उफा शहर में वह 8 से 10 जुलाई तक होंगे जहां कई विश्व नेताओं से बैठकें करेंगे. 10 जुलाई को वह तुर्कमेनिस्तान, 11 जुलाई को किर्गिस्तान और 12 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे.
दुनिया के सबसे तेजी से विकास कर रहे पांच विकासशील देशों के संगठन ब्रिक्स की सातवीं शिखर बैठक में इस बार मुख्य विचारणीय मसला आपसी आर्थिक सहयोग को गहरा करने का रहेगा. हालांकि आतंकवाद पर भी चर्चा होगी.
ब्रिक्स की बैठक 8 और 9 जुलाई को उफा शहर में होगी. वह 13 जुलाई को स्वदेश लौटेंगे. मोदी आज सुबह 11.40 बजे निकलेंगे.
Comments
Post a Comment