महिंद्रा ने उतारा स्कॉर्पियो का ऑटोमैटिक मॉडल

देसी कार कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले साल अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्कार्पियो का नेक्‍स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपए तय की गई थी। इसके लॉन्च के समय की कंपनी ने साल 2015 में महिंद्रा स्कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करने की भी घोषाण की थी। अब कंपनी ने स्कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में उतार दिया है।

महिंद्रा की नई स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल महिंद्रा स्कार्पियो ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 13.13 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। ऑल फार व्हील महिंद्रा स्कार्पियो ऑटोमैटिक की कीमत 14.33 रुपए है।

अब भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कार्पियो 11 वेरिएंट में उपलब्‍ध होगी। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में कई दिलचस्प अपडेट किए गए हैं। इसमें नई अंदर की ओर घूमी हुई हैडलाइट्स, डे टाइम र‌निंग एलईडी और डी शेप में रियर एलईडी लाइट्स कार को काफी आकर्षक बनाती हैं। साथ ही में इसमें नए टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है।

इसके साथ ही नई स्कार्पियो दो नए लाल, नीले रंगों में भी मौजूद होगी। इंजन की बात करें तो अभी स्कॉर्पियो powertrain, m2DiCr और mHwak इंजन पर दौड़ती है। ऑटोमैटिक ट्रांस‌मिशन और 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

नई स्कॉपियो के माइलेज को भी पहले से बेहतर किया गया है। नई महिंद्रा स्कॉपियो 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Comments

  1. Uniraj Result 2018 @ How to Check uniraj.ac.in.result For UG & PG Course? check releasing date UOR exam Results & Direct Link available

    ReplyDelete

Post a Comment