The shield was made beauties girlfriend gangster jaggu

कुख्यात गैंगस्टर जसदीप सिंह उर्फ जग्गू अपनी गैंग से ही नहीं हुस्न के जरिए भी वार करता था। पुलिस से बचने के लिए वह अपनी प्रेमिका को ढाल बनाता था। ज्यादातर वारदातों को अंजाम देते समय जग्गू की प्रेमिका सुखमनदीप कौर ढिल्लों उसके साथ होती थी। इसके अलावा वारदातों को अंजाम देने और बच निकलने की योजना सुखमनदीप ही बनाती थी। जब जग्गू हेरोइन की खेप सप्लाई करने जाता था या सप्लाई लेकर वारदात को अंजाम देता था तब भी वह उसके साथ जाती थी। सुखमनदीप एक मॉडल की तरह तैयार होती थी। जींस और टॉप पहनकर इस तरह से पेश आती थी, जैसे किसी बड़े घराने से संबंध रखती हो। पुलिस नाकों पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल कर पुलिस वालों की बोलती बंद कर देती थी और वहां से जग्गू को आराम से लेकर निकल जाती थी। इसका खुलासा सुखमनदीप कौर ने पुलिस पूछताछ में किया है। उसे गैंगस्टर जग्गू से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार रात गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि सुखमनदीप के जग्गू गैंग के कई सदस्यों के साथ अवैध संबंध थे। दो और गर्लफ्रेंड के नाम सामने आए एक हफ्ते की पूछताछ में जग्गू ने अपनी दो और गर्लफ्रेंड के नाम बताए हैं। 14 अगस्त, 2014 को फतेहगढ़ चूडिय़ां रोड पर पुलिस ने जग्गू को घेरा था तो वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था। उस समय उसकी गाड़ी से जर्मनी की एक लड़की मिली थी।

Comments