Tonight at 11 reduces the phenomenon

आज रात 11 बजे घटेगी अद्भुत घटना

लंदनः रविवार को आसमान में एक ऐसा नजारा दिखेगा जो सबको चौंका देगा। आज रात 11 बजे (लंदन के समयानुसार) एक विशाल क्षुद्रग्रह (एस्टेरॉयड) पृथ्वी के बेहद नजदीक से गुजरने वाला है। इस खगोलिय घटना को भारत के लोग इसे इंटरनैट पर सोमवार सुबह 4 बजे देख सकते हैं।

समाचार वैबसाइट द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार यह 9 करोड़ टन कोर वाले इस क्षुद्रग्रह यूडब्ल्यू-158 में 5 खरब डॉलर की कीमत के प्लेटिनम होने की संभावना है। यह पृथ्वी के सबसे नजदीकी ग्रह की तुलना में 30 गुना अधिक नजदीक होगा।

स्लूह के खगोलविद् बॉब बर्मन ने कहा, जब हमारी दुनिया के नजदीक से कोई क्षुद्रग्रह गुजरता है, तो वह बेहद रोचक क्षण होता है। बर्मन ने कहा है कि यह अन्य से इस मायने में असामान्य है, क्योंकि इसमें संभत: भारी मात्रा में प्लेटिनम छिपा हुआ है।

Comments