एक और चाइनीज कंपनी ने भारतीय बाजार में कदम रख दिया है। जोपो (Zopo) नाम की कंपनी ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन जोपो स्पीड 7 (Zopo Speed 7) लॉन्च किया है। फोन की कीमत 12,999 रुपए तय की गई है। यह फोन सितंबर के पहले सप्ताह से स्नैपडील पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जोपो ने भारत में सेल, मार्केट और सर्विस के लिए भारतीय कंपनी एडकॉम से साझेदारी की है। जोपो स्पीड 7 डुअल सिम सपोर्ट के साथ है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
इसमें 5 इंच (1080x1920 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13.2 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 2,500mAh की है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो जीपीआरएस, ऐज, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई और जीपीएस की सुविधा दी गई है।
For specifications,price Click Here<==>http://bit.ly/1PVTm6J
Comments
Post a Comment